बगहा शहर की सफाई व्यवस्था अब नई एजेंसी के हाथों में सौंपी गई है। अब दास एंड कंपनी की ओर से नगर की सफाई व्यवस्था कराई जाएगी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठ ने बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था को दास एंड कंपनी नामक एनजीओ को सौंपी गई है। दास एंड कंपनी ने 125 सफाई कर्मियों को लगाया है। सफाई के लिए अब प्रति महीने 39 लाख रुपया खर्च किए जायेंगे। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त हो इसको लेकर नई एजेंसी को नगर प्रशासन की ओर से कड़ा निर्देश दिया गया हैं। सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। नई एजेंसी को कचरा प्रबंधन पर भी कई आवश्यक निर्देश दिया गया हैं। सफाई एजेंसी की ओर से मंगलपुर औसानी के पास 2 एकड़ जमीन कचरा डंपिंग के लिए एग्रीमेंट किया गया है, अब बगहा शहर में कचरा डंपिंग औसानी में ही किया जाएगा। अब दो शिफ्ट में होगी नगर की सफाई नई एजेंसी की सफाई व्यवस्था सौंपने के साथ ही नगर की सफाई व्यवस्था में भी व्यापक तब्दील किया गया है। अब शहर में दो शिफ्ट में सफाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह के शिफ्ट में सभी चौक चौराहा सहित गली मोहल्ला की सफाई होगी। साथ ही साथ डोर टू-डोर कचरा का भी उठाव सफाई कर्मियों की ओर से किया जाएगा। शाम के शिफ्ट में नगर के सभी प्रमुख चौक चौराहा सहित सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कर्मी कूड़ा कचरा का उठाव करेंगे, ताकि नगर पूरी तरह से साफ और स्वच्छ दिखे। सफाई कर्मियों के लिए होगा ड्रेस कोड अब नगर की सफाई कर्मी एक ड्रेस में दिखेंगे। इसको लेकर नगर की नई सफाई एजेंसी की ओर से सभी सफाई कर्मियों के बीच ब्लू कलर के जैकेट का वितरण किया गया है गुरुवार को परिषद कार्यालय में कैंप लगाकर सभी सफाई कर्मियों के बीच ठंड से बचाव को लेकर जैकेट उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ सफाई कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ नगर की सफाई व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया।