आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के विषईपुर गांव में पुलिस कर्मी की तेज रफ्तार करने परीक्षा देने जा रही चचेरी बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बहनें और भाई गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज चल रहा है। मामले की सूचना मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। इस हादसे में पुलिसकर्मी की कर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और जिस बाइक से परीक्षा दिलाने युवक जा रहा था। वह बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। परीक्षा दिलाने जाते समय हुआ हादसा आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के विषईपुर का रहने वाला आकाश अपनी चचेरी बहनों को स्नातक की परीक्षा दिलाने के लिए फूल पत्ती देवी कॉलेज भीखनपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बुधनपुर मार्ग पर पखनपुर पेट्रोल पंप के पास से पुलिसकर्मी की कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में परीक्षा देने जा रही छात्रा अंशिका 19 और प्रीति 18 गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को मामले की सूचना दी इसके साथ ही एंबुलेंस भी बुलाया गया। जिससे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल परिजनों का कहना है कि वाहन स्वामी अहिरौला थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है और पुलिस मामले को दबाना चाहती है। वही परिजन आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।