Drishyamindia

शाहजहांपुर में युवक की मौत:सौतेली मां पर जहर देने का आरोप, मामा बोले-जमीन नहीं देना चाहती थी

Advertisement

शाहजहांपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के मामा ने सौतेली मां पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक जमीन का बटवारा कराकर शादी करना चाहता था। सौतेली मां ने उसको जमीन देने से मना कर दिया और दो दिन के अंदर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि बुधवार को युवक के साथ मारपीट कर उसको जहरीला पदार्थ खिला दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र की घटना है। परिवार के सदस्य मौके से फरार थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के नगरिया निजामपुर गांव के रहने वाले रमन पाल के बेटे सुमित (29) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों उसको अस्पताल ले गए। जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव घर लेकर आए। उसके बाद जानकारी मिलते ही मृतक के मामा अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंच गए। तब मृतक की सौतेली मां, पिता और परिवार के अन्य सदस्य मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के मामा पप्पू सिंह का आरोप है कि रमनपाल की पहली पत्नी ने काफी समय पहले आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पहली पत्नी से 4 बच्चे हैं। जिसमें 2 बच्चों की पहले मौत हो चुकी है। सुमित की बुधवार को मौत हुई है, एक बेटी शादीशुदा है। उसके बाद उन्होंने दूसरी महिला से शादी की थी। सौतेली मां से सुमित जमीन बटवारे के लिए दबाव बना रहा था। 2 दिन पहले सौतेली मां ने जान से मारने की दी थी धमकी रमनपाल के पास 80 बीघा जमीन है। मामा का आरोप है कि सौतेली मां सुमित को जमीन नहीं देना चाहती थी। सुमित अपने हिस्से की जमीन लेकर शादी कर घर बसाना चाहता था। उसकी शादी की बातचीत भी शुरू की थी। उसकी किराने की दुकान भी है। आरोप है कि दो दिन पहले भी सौतेली मां ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी। बुधवार को उसको जहरीला पदार्थ खिलाकर मार दिया। गढ़िया रंगीन थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत की जानकारी मिली थी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े