Drishyamindia

इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड पर आयकर का छापा:लखनऊ के दो ठिकानों सहित देशभर में 25 जगह जांच; खेती के प्रोडक्ट बनाती है

Advertisement

आयकर विभाग ने गुरुवार को इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड (IPL) के देशभर के 25 ठिकानों पर छापा मारा है। लखनऊ में कंपनी के ऐशबाग स्थित कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस के साथ-साथ चिनहट और हरदोई के संडीला में फैक्ट्री पर यह कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग को कंपनी के खिलाफ बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर यह छापेमारी चल रही है। विभाग की टीमों ने लखनऊ, मुंबई, नोएडा, बरेली और हरदोई के साथ-साथ देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी कंपनी के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले। लिस्टेड कंपनी पर कसेगा कानून का शिकंजा
इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड लिस्टेड कंपनी है, जो खेती में इस्तेमाल होने वाले रसायन, जैविक उत्पादों के आयात-निर्यात का काम करती है। कंपनी का नेटवर्क सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कारोबार करती है। कंपनी की सहयोगी इकाई का एक प्लांट हमीरपुर में भी स्थित है। कृषि उद्योग पर असर का अंदेशा
यह छापेमारी कृषि उद्योग से जुड़े व्यापार पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है। इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के उत्पाद बड़ी संख्या में किसानों तक पहुंचते हैं। ऐसे में विभाग की इस कार्रवाई का असर किसानों और कृषि आधारित बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। मुंबई और नोएडा में भी कार्रवाई तेज
कंपनी के मुंबई और नोएडा ऑफिस पर भी आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेज जब्त किए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कंपनी के वित्तीय लेनदेन में कई खामियां पाई गई हैं। आयकर विभाग की इस छापेमारी के बाद इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के संचालन और वित्तीय गतिविधियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की जांच अभी जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े