Drishyamindia

ढाबे पर नर्सिंग पेपर का एग्जाम, VIDEO:संगठन अध्यक्ष ने रंगे हाथों पकड़ा, भोपाल में छात्रों के साथ प्रदर्शन की चेतावनी

Advertisement

ग्वालियर में नर्सिंग पेपर के एग्जाम देते छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इस वीडियो में मुरैना रोड हाईवे पर बने एक ढाबे के बाहर GNM सेकंड और थर्ड ईयर के छात्र एप्रिन पहनकर एग्जाम देते हुए कैद हुए हैं। यह एग्जाम प्रैक्टिकल का है लेकिन छात्र पास में रखी हुई कॉपी की मदद से बेखौफ नकल कर रहे हैं। नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और उनका वीडियो ही बना लिया था। बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल में नर्सिंग परीक्षा और कॉलेज में होने वाली पढ़ाई पर लगातार सवाल उठते रहे हैं और नर्सिंग माफिया अधिकारियों को खुली चुनौती देते हैं। कॉलेज के अंदर नर्सिंग परीक्षा के दौरान नकल की तस्वीरें सामने आती रही हैं लेकिन अब तो ग्वालियर में नर्सिंग माफिया खुलेआम हाईवे किनारे ढाबा पर नकल करा रहे हैं। इसे नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह गुर्जर ने उस वक्त पकड़ा, जब वह मुरैना से ग्वालियर की ओर आ रहे थे। भोपाल में छात्रों के साथ बड़ा प्रदर्शन उपेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि ग्वालियर चंबल अंचल के साथ प्रदेश भर में नर्सिंग शिक्षा पर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है, जो जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की मदद से प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा में जहर घोल रहे हैं और मोटा मुनाफा कमाकर प्रदेश के युवाओं का भविष्य खत्म कर रहे हैं। आगे कहा कि वह दो दिन बाद भोपाल में छात्रों के साथ बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नकल माफिया पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े