Drishyamindia

उद्यमी योजना के 10 लाभुकों को 17.75 लाख की स्वीकृति:समस्तीपुर में 22 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, आर्थिक स्थिति में सुधार की पहल

Advertisement

मुख्यमंत्री और लघु उद्यमी योजना के तहत गुरुवार को जिला उद्योग विभाग की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर चयनित उद्यमियों को प्रथम और द्वितीय किस्त की राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी डीएम अजय कुमार तिवारी की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी और मेहनत से अपने उद्यम को न सिर्फ जिलास्तर बल्कि पूरे बिहार और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करें। ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के सफल 22 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 10 लाभुकों के बीच 17.75 लाख की राशि का स्वीकृति पत्र और सांकेतिक चेक वितरण किया गया। बिहार लघु उद्यमी योजना के 22 लाभुकों के बीच एक-एक लाख रुपए की द्वितीय किश्त का स्वीकृति पत्र और सांकेतिक चेक वितरण किया गया। 277 लाभुकों का चयन किया जा चुका जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अन्तर्गत 277 लाभुकों का चयन किया जा चुका है और इन लाभुकों का प्रशिक्षण के बाद प्रथम किश्त की स्वीकृति पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया जारी है। लघु उद्यमी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से चयनित लाभुकों को स्वरोजगार के लिए मदद दी जाती है जो कुल अनुदान है। इसमें प्रथम किश्त के रूप में प्राप्त 50 हजार की राशि के परियोजना के अनुरूप उपयोग और भौतिक सत्यापन के बाद द्वितीय किश्त 01 लाख रुपए की राशि निर्गत की गई है। 22 लोगों को मिली दूसरी किस्त की राशि द्वितीय किश्त के रूप में 22 लोगों को एक लाख की राशि दी गई। जिनमें लक्ष्मी पासवान, अदहनु पासवान, राजेश राय, रणजीत ठाकुर, सतीश कुमार, ज्ञान चंद्र शाह, महेश कुमार, अजीत शर्मा, चांदनी कुमारी, अनिल कुमार, विकास कुमार, कोमल कुमारी संतोष कुमार ठाकुर, अमरदीप कुमार, पप्पू राय, राहुल कुमार, ललन साहनी, अजीत कुमार मिश्रा, मोहम्मद अरमान साबरी, फूल कुमारी, रोशन कुमार और कविता कुमारी शामिल है। जबकि द्वितीय किश्त के रूप में 5 लाख, सुभाष कुमार को 5 लाख, रजनी कुमारी को 475000, दिनेश महतो को 2.5 लाख जबकि मोहम्मद अशफाक, संजय कुमार, विभा कुमारी, अमित कुमार और दीपक कुमार को 200000 और बृजनंदन कुमार को 50000 की राशि का चेक दिया गया। मौके पर उद्योग महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा, जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, सहायक आयुक्त राज्य कर दिव्य प्रकाश और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आकाश कुमार और अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी और उद्यमी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े