Drishyamindia

सहारनपुर में मेला गुघाल परिसर में लगेगा मंगल बाजार:महापौर बोले-दुकानदार किसी के बहकावे में न आएं, 850 लोगों को दिए टोकन, कल आखिरी दिन

Advertisement

सहारनपुर में मेला गुघाल में फड़ लगाने के लिए नगर निगम ने टोकन देगा। जनमंच से आज टोकन दिए गए। 13 दिसंबर को टोकन देने का आखिरी दिन होगा। उधर, महापौर डॉ.अजय कुमार ने सभी फड़ दुकानदारों से किसी के बहकावे में न आकर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्था मे सहयोग करने की अपील की है। मेला गुघाल स्थल पर फड़ लगाने वाले दुकानदारों को चार दिन से टोकन दिए जा रहे हैं। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि नगर निगम ने नेहरू मार्केट, लोहानी सराय, शहीद गंज, जुबली पार्क, रायवाला, प्रताप मार्केट आदि सभी मंगल बाजारों में किए गए सर्वे में 1350 फड़ लगाने वाले दुकानदार चिह्नित किया। इनमें से 850 से अधिक दुकानदारों को टोकन दिए जा चुके हैं। शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को टोकन देने का आखिरी दिन रहेगा। उन्होंने बताया कि सर्वे में जो दुकानदार रह गए है, यदि वो ठेकेदार द्वारा दी गई तीन पुरानी पर्ची दिखा देते हैं तो उन्हें भी टोकन देने की प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाएगा। अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि नेहरु मार्किट, शहीदगंज, लोहानी सराय, जुबलीपार्क व रायवाला आदि बाजारों में मंगल बाजार में फड़ दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आगामी मंगल बाजार मेला गुघाल स्थल पर ही लगाया जाएगा। महापौर डॉ.अजय कुमार ने नेहरु मार्किट, शहीदगंज, लोहानी सराय, जुबलीपार्क व रायवाला आदि क्षेत्रों के मंगल बाजार में फड़ लगाने वाले दुकानदारों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में ना आए। कुछ लोग उन्हें अपने निजी स्वार्थ के लिए बहकाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को उनके व्यापार की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा उनके लिए फड़ लगाने के लिए की जा रही व्यवस्था में वे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मेला गुघाल स्थल पर उनके बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मंगल बाजार को नगर निगम द्वारा आकर्षक बनाया जा रहा है तथा फड़ लगाने के लिए स्थान का आवंटन पूरी पारदर्शिता से किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि पेयजल, शौचालय, पिंक टॉयलेट, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और सभी थला दुकानदारों को वहां पहुंचकर अपना व्यापार करने में सुविधा रहेगी। महापौर ने फड़ दुकानदारों से अपील की कि जो स्थान उन्हें दिया जा रहा है। नगर निगम से टोकन लेकर उसके मुताबिक उस स्थान पर अपने फड़ लगाए और अपना व्यापार चलाए। उन्होंने लकड़ी व्यापारियों से भी नगर निगम की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े