Drishyamindia

‘यूनिवर्सिटीज की संख्या हुई दो गुनी’:मऊ में ब्रजेश पाठक बोले-आज 65 मेडिकल कॉलेज पूरी क्षमता के साथ चल रहे

Advertisement

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को मऊ के मधुबन पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले डुमरी मर्यादपुर स्थित इंदिरा गांधी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। उसके बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा के पहाड़ीपुर स्थित निजी आवास की तरफ रुख किया। वहां से कार्यक्रम सम्पन्न होने के वाद वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए। डिप्टी सीएम ने गिनाई उपलब्धियां आपको बता दें कि मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत डुमरी मर्यादपुर में एक हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकार के विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया। इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में वहां उपस्थित लोगों को बताया। उप मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में आपकी वोटों की ताकत है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा के स्कूलों में एक करोड़ 92 लाख बच्चे क्वालिटी एजुकेशन ग्रहण कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में बहुत बड़ा परिवर्तन हो चुका है। यूनिवर्सिटीज की संख्या 2 गुनी हो चुकी है, मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में अद्भुत विकास हुआ है। बोले-आज 65 मेडिकल कॉलेज चल रहे उन्होंने आगे बताया कि मात्र 12 मेडिकल कॉलेज 2017 से पहले सरकारी क्षेत्र में थे। आज हम कह सकते हैं कि 65 मेडिकल कॉलेज पूरी क्षमता के साथ चल रहे हैं। 16 नए मेडिकल कॉलेज इसी साल शुरू हुए हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की योजना है, इसके पहले उत्तर प्रदेश को कौन पूछता था। इस सरकार में लगातार विकास कार्य अपनी पूरी गति से चल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े