Drishyamindia

पूर्व सांसद क़ादिर राणा की बढ़ी मुश्किलें:मुजफ्फरनगर में GST टीम पर हमले में माना जा रहा मुख्य साज़िशकर्ता, चार्जशीट

Advertisement

मुज़फ्फरनगर में GST टीम पर हुए हमले के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस ने कादिर राणा को मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए उन पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जीएसटी की टीम लीडर डिप्टी कमिश्नर श्रेया गुप्ता के अदालत में दिए गए 164 के बयानों के आधार पर पुलिस अब कादिर राणा के खिलाफ चार्ज फाइल करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला… गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, वहलना चौक पर स्थित कादिर राणा की ‘राणा स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ फैक्ट्री में GST टीम की छापेमारी की जा रही थी। इस टीम का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर श्रेया गुप्ता कर रही थीं। छापेमारी के दौरान, कागजों से भरे बैग के साथ कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद को भागते हुए पकड़ा गया था। शाह मोहम्मद को छुड़वाने के लिए हमलावरों ने टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने हमले के बाद पूर्व बसपा विधायक शाहनवाज़ राणा और उनके भाई सद्दाम राणा सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश हमले में शामिल इमरान नामक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। पुलिस अब और आरोपियों की तलाश में दबिश डाल रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अब कादिर राणा को मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए उनके खिलाफ धारा 120B के तहत चार्ज फाइल करने की तैयारी की है। पेचीदा होता जा रहा मामला हालात यह हैं कि जहां एक ओर शाहनवाज़ राणा और अन्य आरोपियों की जमानत रद्द हो चुकी है, वहीं कादिर राणा के बेटे के खिलाफ भी सिविल लाइन्स थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब उनके बेटे की गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है, जिससे मामला और पेचीदा होता जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं और जांच लगातार जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े