आजमगढ़ जिले के एसपी हेमराज मीणा ने लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी पर ₹15000 का इनाम घोषित किया है। इस मामले में 7 नवंबर को पीड़िता रूबी चौरसिया ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि रात्रि में घर के चैनल को तोड़कर सोने चांदी के आभूषण की चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की। पुलिस की इस विवेचना में 12 आरोपियों का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुड़ गई। इसी क्रम में 11 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इन आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार पुलिस की विवेचना के दौरान इस मामले में 12 आरोपियों का नाम सामने आया। इन आरोपियों में धर्म गौड़, मोहन बनवासी, सोनू बनवासी धर्मेंद्र, शिव प्रसाद, मैनू वनवासी, राम गोपाल जायसवाल, महेंद्र, बबलू कहार, सुनील कुमार, राजकमल और माता प्रसाद उर्फ टुनटुन हैं। इस मामले में माता प्रसाद उर्फ टुनटुन के अलावा सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। माता प्रसाद और टुनटुन मामले में फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। माता प्रसाद पर ₹15000 का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।