अयोध्या के जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान और गोल्डन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य शीघ्रता से और सटीकता के साथ पूरा किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। आशा और एएनएम पर निगरानी, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि आशा और एएनएम को दिए गए दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करना होगा। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण करें और स्थिति की निगरानी रखें। वेतन रोकने और फटकार के निर्देश समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एमओआईसी (सोहावल, मिल्कीपुर, हैरिंग्टनगंज) के वेतन रोकने के निर्देश दिए। वहीं, मसौधा एमओआईसी को सही कार्य न करने पर कड़ी फटकार लगाई। सरकारी अस्पतालों में प्रसव सेवा को बढ़ावा जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। आशा और एएनएम को निर्देश दिया गया कि वे गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करें। जननी सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभार्थियों का शत प्रतिशत भुगतान समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। क्षय उन्मूलन और टीकाकरण पर विशेष जोर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। मरीजों को चिह्नित कर उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। नियमित टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने नवजात शिशुओं से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएमएसएमए के तहत अल्ट्रासाउंड जरूरी जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत 2/3 ट्राइमेस्टर की गर्भवती महिलाओं का एक बार अनिवार्य रूप से अल्ट्रासाउंड कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास, शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाए।