Drishyamindia

पीलीभीत में दबंगों ने पूर्व प्रधान पर चलाई गोली:मारपीट में समझौते के दौरान हुआ था विवाद, FIR

Advertisement

पीलीभीत में दो पक्षों के बीच खुलेआम हो रही मारपीट में समझौता करने पर एक पक्ष ने पूर्व प्रधान के साथ गाली-गलौज करते हुए तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पूरे मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान की तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कनाकोर निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि वह 11 दिसंबर 2024 को दोपहर सवा तीन बजे गांव की सीमा में स्थिति कढ़ेराम की दुकान पर बाल कटवाने गया था। वहां पर पड़ोस में ही जनसेवा केंद्र की दुकान पर हरवंश पुत्र बुद्ध सेन गंगवार, अर्पित पुत्र प्रेम नारायण उर्फ बड़े, नीतीश पुत्र डालचंद निवासीगण ग्राम कनाकोर किसी अन्य व्यक्ति से लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। उसने विवाद कर रहे लोगों का बीच बचाव कराया। जिससे नाराज होकर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दी। विरोध करने पर हरवंश ने तमंचा निकालकर उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों को एकत्र होते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े