वाराणसी की खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के राजघाट (बसंत कालेज मोड़) पर चेकिंग अभियान चलाया। शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए वाराणसी के बाहर से आकर शहर में दूध बेचने वाले दूधियों को रोककर उनके दूध को चेक कर उनका सैंपल लिया गया। इस दौरान चंदौली के रहने वाले दूधिये अनिल यादव ने इस कार्रवाई के बाद अपना दो कैन में भरा 80 लीटर दूध सड़क पर ही बहा दिया और खाद्य अधिकारी द्वारा लिया गया सैंपल भी नष्ट कर दिया। इसपर सीनियर खाद्य अधिकारी ने उक्त दूधिये पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की बात कही। वहीं इस दौरान 10 से अधिक दूधियों के सैंपल इकट्ठे किए गए। उन्होंने बताया कि जिस तरह से दूधिये ने दूध को सड़क पर बहाया है उससे यह साफा पता चलता है कि उसमे किसी तरह का केमिकल मिलाया गया था। 80 लीटर दूध लेकर वाराणसी पहुंचा था दूधिया
इस संबंध में सीनियर खाद्य अधिकारी एसएस निरंजन ने बताया- शासन और अधिकारियों के निर्देश के क्रम में शादी-विवाह के अवसर पर सप्लाई किये जा रहे बल्क में दूध की सैंपलिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज राजघाट पर गैर जनपद से शहर में आने वाले दूधियों के दूध के नमूने लिए गए। इस दौरान चंदौली के रहने वाले दूधिये अनिल यादव को भी रोका गया। जो अपनी बाइक पर दो कैन में 40-40 लीटर दूध लेकर जा रहा था। चार बोतलों में मांगा गया नमूना तो भड़का
खाद्य अधिकारी ने बताया- दूधिये ने सैंपल देने से मना किया। फिर हमने सख्ती की तो उसने दो बोतल में ही दिया और दो और बोतलों में देने से इंकार कर दिया। इसपर हमने और दो बोतलों में लेना चाह तो उसने सैंपल नष्ट कर दिए और बोतल छीनकर सड़क पर दूध गिरा दिया। इसके बाद अपने दोनों बाल्टों का दूध भी सड़क पर गिरा दिया। हानिकारक केमिकल होने का अंदेशा
इस तरह से सड़क पर दूध बहाने पर खाद्य अधिकारी ने कहा- इससे यह अंदेशा है कि शादी में खपाने के लिए ज्यादा मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल करके दूध बनाया गया था। फिलहाल हमने इसकी डिटेल नोट की है और अच्छा अधिकारियों को अवगत कराते हुए। इसके ऊपर सरकारी कार्य में बाधा डालने के कानून में कार्रवाई की संस्तुति की गई है। लोगों की लगी रही भीड़, बोले- जरूर गड़बड़ था दूध
दूधिये द्वारा सड़क पर दूध बहाने की घटना के बाद सड़क पर भीड़ लग गई। इस दौरान वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मिलन मालवीय ने बताया- अधिकारियों से बहस के बाद दूधिये ने दूध सड़क पर बहा दिया। कहा रहा है कि चार बोतल में सैंपल मांग रहे थे। यदि उसका दूध सही होता तो वो सैंपल दे देता पर कुछ गड़बड़ है इसलिए उसने 80 लीटर दूध बहा दिया।