मुरादाबाद में सिरफिरे पति की हरकतों से एक महिला डिप्रेशन में पहुंच गई। पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भद्दी गालियां लिखीं और फिर उसकी वीडियो बना ली। सनकी पति की हरकतों से हैरान बीवी कुछ समझ नहीं सकी। पति की हरकतों से परेशान होकर उसने पुलिस में केस दर्ज करा दिया है। मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की शादी करीब डेढ़ साल पहले उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के पंतनगर में हुई थी। युवती का कहना है कि शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीकठाक चला। लेकिन बाद में ससुराल वाले दहेज को लेकर आएदिन ताना देने लगे। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले युवती को ताने देने लगे कि उनके बेटे को लग्जरी कार नहीं दी गई। पीड़िता ने कहा कि उसके पिता ने शादी में दहेज के रूप में 60 लाख रुपए कैश दिया था।
युवती का आरोप है कि उसका हैरेसमेंट सिर्फ सास और ससुराल वालों के तानों तक ही नहीं सिमटा था। बल्कि रात में पति तरह-तरह से परेशान करता था। एक दिन उसने रात में उसके प्राइवेट पार्ट पर भद्दी गालियां लिख दीं और इसकी वीडियो बना ली। युवती ने पुलिस से कहा कि जब उसने पति ही हरकत का विरोध किया तो वो रात में ही मारपीट करने लगा।
पीड़िता ने कहा कि एक दिन उसके ससुर ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ जबरन रेप करने की कोशिश की। उसने किसी तरह खुद को बचाया। इसके बाद उसे होली पर घर भेज दिया गया। मायके आई पीड़िता ने मुरादाबाद में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।