लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) का अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन जारी है। गुरुवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में 8 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि कुबेर, जगन्नाथ, अरूण कुमार निगम समेत अन्य लोग ग्राम-सोनई कजेहरा में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। अवैध प्लाटिंग के जरिए कॉलोनी विकसित की जा रही थी। अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची टीम को प्लाटिंग कर रहे लोग किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं दिखा सके। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ LDA कोर्ट ने ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे। सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, प्रमोद कुुमार पाण्डेय, प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय पुलिस के साथ अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अवैध निर्माण का हिस्सा सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट ऑफिस को गिराया गया।