आगरा के कस्बा बाह क्षेत्र के चौरंगा बीहड़ में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। उन्होंने सनातन धर्म के बोर्ड बनाने की मांग लगातार सरकार से कर रहे हैं। और उसका समर्थन सनातनियों का देश और विदेश से लगातार मिल रहा है। सनातन बोर्ड गठन के लिए लाखों सनातनी इस मुहिम से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहाकि सैकड़ो वर्ष पूर्व आक्रांताओं द्वारा सनातनियों पर अत्याचार किए गए हिंदुओं के देवी देवताओं के मंदिर तोड़कर खंडित किए गए थे। और मंदिरों के ऊपर मस्जिद बना दी गई। देवी देवताओं को नीचे गाढ़ दिया गया। जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान केशव देव जी है। ऐसा उनके द्वारा कोर्ट में दावा किया गया है। राम मंदिर की लड़ाई लड़ी गई और हक मिला। राम मंदिर बनाया गया, मगर इतना काफी नहीं है। अब मथुरा और काशी की बारी है। संभल में कोर्ट के आदेश पर जांच के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी, हर घर से पत्थर बरसा दिए गए। क्या इस देश को बांग्लादेश बनाने की तैयारी है। हिंदुओं पर हुए अत्याचार हमारे भगवान सीढ़ियों में गड़े हुए हैं। हमारे भगवान के भोग में चर्बी को पहुंचा दिया गया। फिर भी सनातनी चुप कैसे बैठे सनातनियों के साथ अधर्म हुआ है। सभी सनातनियों से प्रार्थना कि अभी नहीं तो कभी नहीं, हमें अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। हमारे साथ इसलिए धर्म हुआ कि हमने कुछ मांगा ही नहीं दूसरे लोग छोटी-छोटी बातों पर मांगते हैं। हम सिर्फ सनातन बोर्ड बनाने की मांग कर रहे हैं। आजादी के बाद से ही सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए था।
मगर इस मुहिम को तोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। कुछ लोग चाह रहे हैं कि सनातन बोर्ड ना बने। भीतरी प्लानिंग कर रहे हैं। और ऐसे लोग कुछ भी कर सकते हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार में व्यवस्था पर वही संतुष्ट नहीं है।
अब सनातनी चुप नहीं बैठेगा हम हक की लड़ाई की बात कर रहे हैं। जब सनातन बोर्ड होगा तो किसी अधिकारी और कोर्ट की जरूरत नहीं होगी। सनातन बोर्ड बनाने की मांग करके उन्होंने रिस्क लिया है और यह रिस्क सिर्फ सनातन धर्म को बचाने और सनातनियों के लिए लिया है। ताकि धर्म और सम्मान आगे आने वाली पीढियां के लिए सुरक्षित बच सके। सभी के साथ सहयोग से जामा मस्जिद की सीढ़ियों से केशव देश की बाहर आएंगे। सभी सनातनियों से अनुरोध है कि अभी से कुंभ पहुंचने की तैयारी करें। सनातनियों के पहुंचने पर कुंभ में वह एक कार्यक्रम सनातन बोर्ड के लिए करेंगे। सनातन बोर्ड बनाने की मुहिम तेज हो गई है जिसे लेकर कुछ लोगों द्वारा लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं। सनातन बोर्ड बनाने के लिए 9927300037 पर मिस कॉल देकर अपना समर्थन करें।