Drishyamindia

जौनपुर में भाजपाइयों ने किया मणिपुर के राज्यपाल का स्वागत:लखनऊ से जा रहे थे वाराणसी, बोले- इस शहर से मेरा पुराना नाता

Advertisement

लखनऊ से वाराणसी जाते समय असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आर्चाय का गुरुवार शाम जौनपुर में हाइवे पर भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव ‘बच्चा भईया’ और वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार जायसवाल ‘मुन्नू’ के नेतृत्व में राज्यपाल का स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया गया। उन्हें माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया। राज्यपाल लक्ष्मण आर्चाय ने स्वागत से अभिभूत होकर कहा, “जौनपुर से मेरा पुराना लगाव है। मेरे ऊपर माता शीतला माता चौकियां धाम की कृपा बनी रहती है।” उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्दी ही जौनपुर का दौरा करने का कार्यक्रम बनाएंगे। स्वागत समारोह में भाजपा नेता नितिन सिंह, महामंत्री राजेश गुप्ता, मंत्री दीपक मिश्रा ‘दीपू’, भाजपा नेता नीरज मौर्य (सभासद), प्रमोद सिंह, भाजपा नेता विनय श्रीवास्तव, भाजपा नेता बृजेश सिंह, मंत्री राजेश सोनकर, संतोष आर्या (सभासद) समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े