मथुरा में रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। थाना राया इलाके में शादी समारोह में मजदूरी करने गया मजदूर रेल लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव की तलाशी ली तो म्रतक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान सौदान सिंह (40) पुत्र पूरन सिंह निवासी लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार के रूप में हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को जानकारी दी। घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और मृतक व्यक्ति की पहचान की। पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे मृतक के भाई अजय ने बताया कि उनका भाई सौदान सिंह एक शादी समारोह में मेहनत मजदूरी के लिए गए थे अपना काम खत्म कर घर वापसी आ रहे थे। राया इलाके में रेल लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वही सौदान सिंह की मौत हो जाने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। राया थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।