Drishyamindia

वाराणसी के शिवपुर मिनी स्टेडियम में इनडोर गेम्स, योगा पैवेलियन:स्टाम्प मंत्री की पहल पर VDA ने स्टेडियम का ब्लू प्रिंट तैयार किया, 250 लोगों के लिए बनेगा स्टैंड

Advertisement

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने स्टाम्प मंत्री रविन्द्र जायसवाल की पहल पर शिवपुर मिनी स्टेडियम के कायाकल्प का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। वर्तमान में इसे ओलंपियन विवेक सिंह मिनी स्टेडियम शिवपुर के नाम से जाना जाता है। हाकी और फुटबाल के कई नेशनल खिलाड़ी मिनी स्टेडियम से निकले हैं। वीडीए के इस प्रोजेक्ट से वाराणसी के वरुणापार इलाके में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की बहुत दिनों से मांग थी। इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए लालपुर, सिगरा स्टेडियम जाना पड़ता था। अब खिलाड़ियों को अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा। शिवपुर और आसपास के खिलाड़ियों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाओं का मिनी स्टेडियम प्रमुख सेंटर बनेगा। मिनी स्टेडियम में ये मिलेंगी सुविधाएं सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सुबह-शाम टहलने और व्यायाम का सुलभ स्थल। हॉकी और फुटबॉल के लिए उच्च स्तरीय फील्ड का निर्माण। 162 वर्ग मीटर में बॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण। नेट क्रिकेट प्रैक्टिस की सुविधा। लगभग 200 वर्ग मीटर में इनडोर गेम्स हॉल का निर्माण। ओपन जिम की सुविधा। महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, शौचालय का निर्माण। वाकिंग ट्रैक के साथ योगा पैवेलियन स्वास्थ्य और मनोरंजन के क्षेत्र में 358 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा वॉकिंग ट्रैक (1.20 मीटर पक्का और 1.80 मीटर कच्चा) होगा।50 व्यक्तियों के लिए सेमी -कवर्ड योग पवेलियन बनेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष क्षेत्र रहेगा। स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के लिए कैंटीन होगी। दर्शकों के लिए सुविधाओं में खेल प्रतिस्पर्धाओं को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए 250 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला स्टैंड बनेगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि इस पहल से नागरिकों को न केवल खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। इसके साथ ही, यह क्षेत्रीय और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए उत्कृष्ट मंच बनेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े