भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के बौसी रेलवे लाइन पर गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। हादसे में शख्स का शव दो हिस्से में बंट गया। मृतक के बेटे साथ में थे। हालांकि वह बाल बाल बच गए। मृतक के बेटे सूरज कुमार ने घटना की जानकारी आसपास की लोगों और परिजनों को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान शिवपुरी कॉलोनी निवासी रिटायर बैंक कर्मी मनोज पासवान (56) के रूप में की गई है। मृतक के बेटे सूरज कुमार ने कहा कि मैं छठी क्लास में पढ़ाई करता हूं। घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। इसी दौरान बौसी रेलवे लाइन को क्रॉस कर कर रहे थे। इसी दौरान लोकल ट्रेन से हादसा हो गया। सूरज ने बताया कि मैं रेलवे लाइन पार कर गया था। पिता क्रॉस कर ही रहे थे कि तेज रफ्तार लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। घर में कमाने वाले में सिर्फ पिता ही थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि ट्रेन लोको पायलट से मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मामले को लेकर इशाकचक थानेदार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।।