Drishyamindia

हर्षोल्लास से संपन्न हुआ 15वां आचार्य पदारोहण दिवस:जयपुर हाउस स्थित टीचर्स कॉलोनी के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में हुआ आयोजन

Advertisement

आगरा में उच्चारणाचार्यश्री विनम्रसागर जी महाराज भक्तामर वाले बाबा का 15वां आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया। समाधिसम्राट गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज, उच्चारणाचार्य श्री विनम्रसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से श्रमणी आर्यिका विश्रेयश्री माताजी के मंगल सानिध्य में आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के तत्वावधान में जयपुर हाउस स्थित टीचर्स कॉलोनी के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बडे़ ही भक्तिभाव के साथ सानंद सम्पन्न हुआ। जिसमें उपस्थित श्रावक- श्राविकाओं ने नृत्य करते हुए अष्ट द्रव्यों की थाल सजाकर उच्चारणाचार्य श्री विनम्रसागर जी महाराज के चित्र को साक्षी मानकर संगीतमय पूजन किया। भक्तों ने गुरुमां का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया मंगल वाणी सुन भक्त हुए निहाल भक्तों को श्रमणी आर्यिका विश्रेयश्री माताजी की मंगल वाणी श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ| श्रमणी आर्यिका विश्रेयश्री माताजी ने भजन के मध्य से उच्चारणाचार्यश्री विनम्रसागर जी महाराज को 15वें आचार्य पदारोहण दिवस की शुभकामनाएं दीं। मंगल वाणी सुनकर सभी भक्त निहाल हो गए। श्रद्धालुओं ने भजन पर नृत्य कर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष राकेश जैन पर्देवाले, सुबोध जैन पाटनी, दीपक जैन, नानकचंद पांडया, सुनील जैन ठेकेदार, सतीश जैन, सुशील जैन,अजित जैन, अजय बैनाड़ा,नीरज जैन, शुभम जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े