पीलीभीत में पुलिसकर्मी की कार से हुए सड़क हादसे के बाद एक पक्ष की तरफ से पूरनपुर थाने पहुंचे एक अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता किया गया। जिसको लेकर मामले में विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने एक दरोगा व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को दी गई है। नशे में धुत पुलिसकर्मी ने की गाली-गलौज दरअसल बुधवार रात पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कायस्थान मोहल्ले में एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार से कुछ लोगों को टक्कर मार दी थी। घटना के बाद मौके पर एकत्र लोगों ने जब पूरे मामले का विरोध किया, तो नशे में धुत पुलिसकर्मी ने लोगों के साथ गाली-गलौज की थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों को थाने ले आई थी। इस दौरान एक अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल पीड़ित पक्ष की ओर से थाने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की थी। अधिवक्ता के साथ अभद्रता के मामले में प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी गुरुवार को सड़क पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने की कार्रवाई पूरे मामले में पूरनपुर सीओ द्वारा पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार देर रात पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक राहुल शर्मा कांस्टेबल मोनू व राजू को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने सीओ सिटी को जांच दी है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी पूरे मामले में जांच कर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देंगे। इसके बाद अन्य विभाग यह कार्रवाई की जाएगी।