Drishyamindia

हर्षोल्लास से संपन्न हुआ 20वां दो दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन:श्री बांके बिहारी सत्संग समिति किया आयोजन

Advertisement

आगरा में श्री बांके बिहारी सत्संग समिति द्वारा कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित 20वें दो दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह का हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया। अलग अलग राज्यों से आकर यजमानों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। बृहस्पतिवार को आयोजित हुए समारोह के बारे में पदाधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। मुख्य संचालनकर्ता कुसुम बसंल ने बताया कि धार्मिक आयोजनों से युवा वर्ग की आस्था बढ़ती है। युवा पीढ़ी को परंपरा के बारे में जानकारी मिलती है। विधि विधान से हुआ पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बांके बिहारी जी की पूजा अर्चना के साथ किया। संरक्षक रूपकिशोर बंसल, एस बी मित्तल, नीरज अग्रवाल और रामप्रकाश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन एस बी मित्तल ने किया। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ हुआ। आचार्य सुभाष चंद्र शास्त्री ने व्यास पूजन पूरे विधि-विधान से संपन्न कराया। समिति सदस्य डॉ रामानुज भारद्वाज, संदीप मित्तल ने बताया कि समिति प्रति वर्ष एकादशी उद्यापन, नवरात्रि भंडारे, चाय वितरण खिचड़ी वितरण जैसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम समय समय पर करती है। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर सुमन शर्मा, अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, विशाल मित्तल, रमाकांत गुप्ता, इशांक अग्रवाल,मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल, प्रदीप मित्तल, आशोक बाबू गुप्ता, अजय अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, प्रवीन गोयल, राकेश कुमार सिंघल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, प्रभु दयाल सिंह,अशोक अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल, विकास बसंल (लड्डू भइया) आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े