Drishyamindia

दुर्घटना रोकने को हाईवे पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज:कन्नौज और कानपुर के बीच 82 किमी में बनेंगे 9 एफओबी; 36 करोड़ रुपए हुए स्वीकृत

Advertisement

कानपुर-अलीगढ़ हाईवे समेत कानपुर से गुजर अन्य नेशनल हाईवे पर फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। आबादी वाले क्षेत्रों में नेशनल हाईवे पार करने में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने को एनएचएआई ने एक तरफ से दूसरी लेन पर आने-जाने के लिए रैंप और पैदल यात्री पुल बनाने का फैसला लिया है। 36 करोड़ से 82 किमी में 9 एफओबी बनेंगे
एनएचएआई कानपुर के परियोजना निदेशक अमल अमन रोहिल्ला ने बताया कि पहले चरण में कानपुर-अलीगढ़ राजमार्ग पर इन्हें बनाया जाएगा, इसके लिए 36 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। कानपुर से कन्नौज तक 82 किमी की दूरी पर नौ एफओबी बनेंगे। इसमें दो कन्नौज और सात कानपुर में होंगे। इन्हें बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया है। एक एफओबी की लागत 4 करोड़
एक फुटओवर ब्रिज बनाने की लागत करीब चार करोड़ रुपये आएगी, दो एफओबी स्वीकृत हो गए हैं। इन्हें बनवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एफओबी में सीढ़ियां और रैंप दोनों होंगे। रैंप होने से व्हील चेयर से भी आसानी से आ-जा सकते हैं। कन्नौज बाईपास पर वीएस कॉलेज, मानीमऊ के हेल्थ केयर सेंटर तक आने जाने को दो एफओबी बनाने का काम शुरू हुआ है। कानपुर में यहां बनेंगे एफओबी
कानपुर के सात एफओबी की जगह चिह्नित कर प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। इसमें अरौल स्टेशन के पास और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे क्रॉस करने वाले अरौल के प्वाइंट पर एफओबी बनेंगे। धौरसलार रेलवे स्टेशन, मरियानी गांव, पीपरी गांव को चौबेपुर से कनेक्ट करने वाले हाईवे, चौबेपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कृष्णा इंस्टीट्यूट के पास और एलिम्को रेलवे क्रॉसिंग के पास एफओबी बनेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े