गोंडा में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत बकठोरवा गिलौली गांव में देर रात जमीनी विवाद को लेकर के दो रिश्तेदारों के बीच मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान रामकिशोर द्वारा शराब के नशे में धुत होकर के राजेंद्र चौबे की मोटरसाइकिल गाड़ी को फूंक दिया गया है। जिससे मोटरसाइकिल गाड़ी पूरी तरीके से जल करके खाक हो गई है। मारपीट की इस घटना में रामकिशोर को चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज चल रहा है दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर इटियाथोक थाने की पुलिस द्वारा जांच करके पूरे मामले में कार्यवाही की जा रही है। दरअसल रामकिशोर और राजेंद्र चौबे दोनों आपस में ससुर और दामाद हैं दोनों के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर के विवाद चल रहा था। जहां आज देर रात आपसी कहासुनी को लेकर के फिर विवाद हुआ है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। इटियाथोक थाने की पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वहीं पूरे मामले को लेकर के इटियाथोक थाना अध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर के आपस में ही लोगों ने मारपीट किया है। एक पक्ष के लोग ने दूसरी पक्ष की मोटरसाइकिल को फूंक दिया है वह पुरी तरह जल गई है। दोनों पक्ष के लोगों ने तहरीर दिया है तहरीर के आधार पर जांच करके कार्रवाई की जा रही है।