Drishyamindia

जींद में युवक के सुसाइड का लाइव VIDEO:मरने से पहले बोला- मैं बीमार हूं; एक बच्चे का पिता, बिहार निवासी

Advertisement

जींद में युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर फांसी लगा ली। मरने से पहले युवक ने कहा कि वह बीमार है, जिसके चले वह सुसाइड कर रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिए है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। घटना वीरवार देर रात विश्वकर्मा कालोनी में आरा रोड की है। मृतक की पहचान बिहार के कटिहार के कंधारपाली निवासी संजीव ठाकुर(26) के नाम से हुई है। वह विश्वकर्मा कालोनी में किराये के मकान में डेढ़ साल की बेटी के साथ रहता था। परिवार के अन्य सदस्य बिहार में रहते हैं। चुन्नी से लगाया फंदा संजीव मरने से पहले फेसबुक पर लाइव आया और कहा कि वह बीमार है। इसलिए फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर रहा है। इसके बाद स्टूल पर चढ़कर छत के लोहे के एंगल में चुन्नी को उलझाकर उसे गले में डाल लिया। इसके बाद लटक गया और वह छटपटाने लगा। करीब तीन से चार मिनट में छपटाने के बाद संजीव की मौत हो गई। आसपास के लोगों को पता चला, तो संजीव के घर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतरवाया और नागरिक अस्पताल पहुंचाया। झांझ गेट पुलिस चौकी मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि मृतक परिजनों को सूचना दी गई। उनके आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े