सीवान में शुक्रवार को एक बेकाबू स्कार्पियो ने 3 स्टूडेंट्स को रौंद दिया। इसमें 1 छात्रा की मौत हो गई। वहीं, 2 की हालत गंभीर है। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र स्थित सहबाचक मोड़ के पास घटी है। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों छात्राएं कोचिंग पढ़ने के लिए सड़क किनारे खड़ी थीं। गाड़ी पकड़ने का प्रयास कर रही थीं। एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड से आकर छात्राओं को टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो का चक्का भी फट गया और गाड़ी ने एक ऑटो को भी टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार 7-8 लोग घायल हो गए। मृतक छात्रा की पहचान मनु कुमारी के रूप में हुई है, जो हथिगाई की निवासी थीं। उनके पिता का नाम संपत पंडित है। घायल छात्राओं को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर शव रखकर पूरे इलाके को जाम कर दिया। पेड़ों की टहनियां काटकर सड़क के बीच रख दी गई, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। BPSC परीक्षा देने जा रहे छात्रों को भी जाम से परेशानी हो रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, लेकिन अभी तक मामला शांत नहीं हो पाया है। स्थानीय लोग स्कॉर्पियो चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बड़हरिया थाना प्रभारी रूपेश वर्मा ने कहा कि स्कॉर्पियो चालक की पहचान की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे पकड़ा जाएगा। मृतका के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है, लेकिन आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।