जौनपुर में 16 दिसम्बर को अटाला मस्जिद को लेकर सुनवाई होनी है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को जौनपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। जुमे को नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के सख्त इंतजाम दिखे। नगर की अटाला मस्जिद, शाही ईदगाह, बड़ी मस्जिद सहित ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। शुक्रवार दोपहर 1 बजे से शुरू हुई नमाज शांति और सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। इसके बाद पुलिस बल ने राहत की सांस ली। शहर कोतवाल मिथलेश मिश्रा और सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव ने खुद सुरक्षा इंतजामों की निगरानी की और मस्जिदों का दौरा किया। मस्जिदों पर कड़ी नजर
शहर और ग्रामीण इलाकों में बड़ी मस्जिदों पर सुरक्षा बल तैनात रहे। सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि जुमे की नमाज में भीड़ अधिक होती है, इसलिए सुरक्षा के लिए हर बार सतर्कता बरती जाती है। इस बार भी सभी मस्जिदों का दौरा कर हालात पर नजर रखी गई। गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण
शहर कोतवाल मिथलेश मिश्रा ने बताया, “जौनपुर हमेशा से अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। आज भी उसी परंपरा को निभाते हुए शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई। किसी भी तरह की अप्रिय घटना जिले में नहीं हुई।”