Drishyamindia

पीएमसी कंपोजिट विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण:विद्यार्थियों को चिड़ियाघर घुमाने के दिए निर्देश, बच्चों से सवाल जवाब भी किया

Advertisement

फर्रुखाबाद डीएम डॉक्टर वीके सिंह ने मोहम्मदाबाद ब्लाक क्षेत्र के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी और वीडियो को विद्यार्थियों को चिड़ियाघर घुमाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम को विद्यालय में शौचालय गंदा मिला, इसके अलावा दो अतिरिक्त कमरे जर्जर हालत में मिले। उन्होंने इनकी वैल्यू निकलवा कर नीलाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कक्षा 8 के विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, राष्ट्रपति और राजधानी का नाम पूछा। जिसे विद्यार्थियों ने बता दिया। कक्षा 7 के विद्यार्थियों से ब्लैक बोर्ड पर सवाल भी हल कराए। डीएम ने विद्यार्थियों से मिड डे मील की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित पंजिका को देखा जहां पंजीकृत 352 में से 254 विद्यार्थी मौजूद मिले। विद्यालय परिसर में ही संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निरीक्षण किया। वह भी जर्जर हालत में मिला। डीएम ने उसको भी निरस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अंग्रेजी विद्यार्थियों की कमजोरी मिलने पर नाराजगी जताई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े