केन्द्रीय विद्यालय IIT कानपुर का शुक्रवार को 62वां स्थापना दिवस का आयोजन बड़ी धूम-धाम के साथ किया गया। इस दौरान बच्चों विभिन्न परिधानों में नजर आए। वहीं, एक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ऐसी समा बांधी की हर कोई अपनी भारतीय संस्कृति में खो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नामित अध्यक्ष अनीश उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वन्दना और स्वागतगीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि का किया स्वागत स्कूल के प्राचार्य रवीश चंद्र पाण्डेय ने मुख्य अतिथि तथा केंद्रीय विद्यालय से पूर्व संलग्न विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों द्वारा कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसको अतिथि ने देखकर काफी सराहा है। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने सिद्ध किया कि ‘भारत का स्वर्णिम गौरव केन्द्रीय विद्यालय लाएगा।’ भूतपूर्व विद्यार्थियों ने साझा किए अपने अनुभव
केन्द्रीय विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों अपने जीवन के अनमोल अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया। केन्द्रीय विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य सुदीप बाजपेई ने केन्द्रीय विद्यालय की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने अपने विगत विद्यार्थी जीवन का उदाहरण देते हुए बच्चों को पढ़ने और सीखने अपने जीवन को आगे बढ़ाने, ऊंचाई छूने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्तिम चरण में अंग्रेजी शिक्षिका प्रियंका तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन की सशक्त जिम्मेदारी पूनम सिंह तथा श्वेता यादव ने निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।