Drishyamindia

ये पीढ़ि ये नहीं सोचती कि कौन गेंदबाजी… गाबा टेस्ट से पहले Shubman Gill ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया

Advertisement

14 दिसंबर, शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं मुकाबले से पहले टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमनग गिल ने गाबा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चेताया है। गिल ने प्रेस कॉन्प्रेंस में आए तो उन्होंने बताया कि 2021 में गाबा में जीत दर्ज करने के बाद जब वह और साथी खिलाड़ी दोबारा इस मैदान पर उतरे तो पुरानी यादें ताजा हो गईं। 
गाबा की विकेट के बारे में गिल ने कहा कि खिलाड़ियों को एक बार खेलने के बाद पता चल जाएगा कि विकेट कैसा है, उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि देखने में विकेट काफी अच्चा लग रहा है। 
टीम इंडिया को एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। साथ ही गुलाबी गेंद के बारे में पूछे जाने पर गिल ने कहा कि, गुलाबी गेंद अलग होती है। ये थोड़ी कठिन होती है। हम लाल गेंदों के ज्यादा आदी हैं, रात में खेलने से इसकी स्पीड, ससीम और हाथ की स्थिति का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। 
मानसिक फिटनेस पर जोर देते हुए गिल ने कहा कि, मुझे लगता है कि जिस तेजी के साथ यहां खेल खेले जाते हैं, वहीं इसे चुनौतीपूर्ण बनाता है। यहां मानसिक और फिटनेस की जरुरत है। परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन मुझे लगता है कि दूसरी गेंद तक 35 ओवर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े