मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोनबरसा वार्ड नंबर 11 में पुलिस टीम पर हमला करने और आरोपी को छुड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन आरोपी के परिवार वालों और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। घटना का विवरण हरसिद्धि थाना कांड संख्या 413/24 के तहत दहेज अधिनियम के आरोपी शत्रुध्न साहनी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम देर रात सोनबरसा पहुंची। आरोपी को पुलिस गाड़ी में बैठाया ही गया था कि उसके परिजन और आस-पड़ोस के लोग जुट गए और लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमलावरों ने आरोपी को जबरन गाड़ी से उतारा और उसे फरार करवा दिया। पुलिस पर हुआ हिंसक हमला हमलावरों ने पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागने पर मजबूर किया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची टीम ने स्थिति को संभाला। तत्काल कार्रवाई में दो गिरफ्तार पुलिस ने हमले में शामिल एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य हमलावरों की पहचान हुई है। एसपी का बयान एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, “हरसिद्धि क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है जब पुलिस टीम पर हमला किया गया है। पुलिस पर हमला करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।” आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने हमले के संबंध में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर ली है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।