बेतिया में टहल रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र के देवाढ़ गांव के पास की है। हमले की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए आनन-फानन में गौनाहा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर महिला का प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि महिला शुक्रवार को सीमा सुरक्षा सड़क पर टहल रही थी। इस दौरान भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। महिला की पहचान देवाढ़ गांव निवासी चंददन दहइत की पत्नी निराशा देवी के रूप में की गई। वहीं रेंजर सुनील कुमार पाठक ने कहा कि सूचना पर वन कर्मियों को स्थल पर भेज कर जांच पड़ताल कराया जा रहा है। घायल महिला को मुआवजा दिलाया जाएगा।
Post Views: 4