नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर लटककर कुछ युवकों के हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करके उनको गिरफ्तार करने की बात करेगी। वायरल वीडियो में बिलासपुर क़स्बे में पुलिस चौकी के पास से कुछ युवक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी पर लटक कर हुड़दंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जाता है कि काफी देर तक वह इसी तरह गाड़ी पर दोनों साइड में लटककर शोर शराबा मचा रहे हैं। साथ ही गाड़ी का ड्राइवर भी गाड़ी को तेज गति में चलाते हुए बीच सड़क से दोनों साइडों पर तेज गति में चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते वहां से गुजर रहे लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया। जिनकी हरकतों को देखते हुए वहां से गुजर रहे अन्य चालकों ने अपनी वाहनों को अलग खड़ा कर दिया। इस दौरान पीछे से अन्य वाहन में जा रही एक व्यक्ति ने उसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो गुरुवार की रात का बताया जा रहा है। वहीं इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस विडियो में दिख रही गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा।