Drishyamindia

छापेमारी के विरोध में व्यापारियों का GST ऑफिस में प्रदर्शन:आक्रोशित उद्यमी बोले– अधिकारी नहीं हटे तो बंद कराया जाएगा बाजार

Advertisement

व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगातार जारी छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने लखनपुर स्थित स्टेट जीएसटी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए छापेमारी कर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की। प्रदर्शन में तय किया कि अगर छापेमारी करने वाले अधिकारियों को हटाया नहीं गया तो बाजार बंद करा कर आंदोलन किया जाएगा। शहर से उद्योग खत्म करने को मजबूर है व्यापारी
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कारोबारी स्टेट जीएसटी कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी करते हुए ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि पान मसाला प्रतिष्ठानों के बाहर पिछले कई दिनों से लगातार अधिकारी जांच कर रहे है, जिस कारण पान मसाला कारोबारी कानपुर से उद्योग खत्म करने को मजबूर है। गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि लोहा उद्योग से जुड़े उद्यमियों की फैक्ट्रियों के बाहर जांच कर परेशान किया जा रहा। जिससे कानपुर से लोहा उत्पादों की ब्रिकी अन्य शहरों की अपेक्षा घटती जा रही है। प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता व महानगर महामंत्री महेश सोनी ने कहा कि स्टेट जीएसटी विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली मे सुधार नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। निस्तारण का दिया आश्वासन
प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड–1 आरएस विद्यार्थी को सौंपा। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनीष गुप्ता सलोने, रोशन गुप्ता, विजय गुप्ता गोरे, आशीष मिश्र, धीरज अग्रवाल, शशांक दीक्षित, प्रदीप केडिया, जितेंद्र सिंह समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े