Drishyamindia

अलाव तापने में झुलसी महिला की मौत:मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम, एक माह की बच्ची के सिर से उठा मां का साया

Advertisement

मुजफ्फरपुर में ठंड में अलाव तापने के दौरान एक महिला झुलस गई। उसकी इलाज के दौरान मौत गई है। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है। चुनी देवी (25) ठंड से बचने को लेकर अलाव ताप रही थी। इस दौरान वह अलाव की चिंगारी की चपेट में गई, जिससे वह झुलस गई। परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया है। उसका इलाज बर्न वार्ड में शुरू कर दिया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद मेडिकल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के परिजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह महिला कुर्सी पर बैठकर अलाव ताप रही थी। इस दौरान आग उसके कपड़ा में लग गई। महिला के दो बच्चे हैं। एक बच्चा एक महीने का ही है। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। मेडिकल थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि एक महिला अलाव से झुलस गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े