महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी के छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय हमें कोई जवाब नहीं दे रहा है। कुलसचिव, कुलपति और परीक्षा नियंत्रक छुट्टी पर हैं। छात्रों ने कहा हमारे एग्जाम रिजल्ट कई सारी विसंगतियां हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी सुन नहीं रहा है। छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर प्रॉक्टर केके सिंह भी मौके पर पहुंचे पर छात्र प्रशासनिक भवन के अंदर चेयर लगाकर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे सिगरा थाना प्रभारी ने छात्रों से बात करनी चाही तो वो लिखित आश्वासन पर अड़ गए। वहीं कुछ देर बाद सिगरा थाना प्रभारी के समझाने के बाद छात्र धरना स्थल से हटे। हमारे नंबर कर दिए गए कम
छात्र हर्षित ने बताया- हाल ही में बीए एलएलबी का रिजल्ट जारी हुआ था। इस रिजल्ट में सभी छात्रों को 600 में 400 से अधिक नंबर मिले थे। लेकिन कुछ ही दिन बाद नया रिजल्ट जारी किया गया जिसमें सभी के नंबर दस प्रतिशत तक कम कर दिए गए। इसपर हमें जब प्रशासनिक भवन में बात की तो कहा गया कि सही करवा दिया जाएगा शाम तक। पर आज दो दिन हो गए आज तक उसकी विसंगति सही नहीं हुई है। सिगरा थाना प्रभारी के समझाने पर माने
हर्षित ने कहा- कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक छुट्टी पर हैं। ऐसे में हमारी कौन सुनेगा। उन्होंने अंदर जमकर प्रदर्शन किया। इस सूचना पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर ने सिगरा पुलिस को जानकारी दी जिसपर मौके पर पहुंचे सिगरा थाना प्रभारी ने बात की जिसके बाद छात्र शांत हुए। वहीं चीफ प्रॉक्टर से छात्रों की तीखी बहस भी हुई।