लखनऊ में शिया-सुन्नी उलेमा ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का विरोध किया । मजलिस उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जव्वाद ने इसे मानवता के विरुद्ध बताया। मौलाना ने कहा कि किसी एक बेगुनाह का खून बहाना पूरी इंसानियत की हत्या के बराबर है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद ने भी बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसकी निंदा किया है। मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि ये बेहद अफसोस नाक है कि बांग्लादेश में विगत कई महीनो से लगातार अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। सत्ता पलट होने के बाद से बांग्लादेश के कट्टरपंथी बेलगाम हो चुके हैं। अल्पसंख्यक समुदाय में विशेष कर हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। खबरों के माध्यम से पता चला है कि उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। तत्काल इस पर रोक लगनी चाहिए। ‘पाकिस्तान में आतंकी बेलगाम’ मौलाना जव्वाद ने कहा कि बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान में भी अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में शिया समुदाय पर लगातार हमले जारी है। वहाँ की सरकार आतंकियों को पूरी छूट दिए हुए है। मासूम बच्चों , महिलाओं की खुले आम हत्या के की जा रही है। पाराचीनार में नाम पहुँच कर गोली मारी जा रही है। ‘अत्याचार का सबको विरोध करना चाहिए’ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं भी इंसानियत के खिलाफ अत्याचार हो सबको विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बांग्लादेश के बहुसंख्यक की जिम्मेदारी है अपने देश के अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए आवाज उठाएं। भारत सरकार को इस संबंध में कड़े कदम उठाना चाहिए।