सिटी रिपोर्टर| बेगूसराय शुक्रवार को महापौर पिंकी देवी एवं नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह के द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया। वार्ड संख्या-2 में देवा नगर सड़क वार्ड संख्या-3 में उलाव पोखर की सड़क वार्ड संख्या-13 में अमरदीप सिनेमा हॉल के पास, वार्ड 4 में बीएमपी चारदीवारी के बगल का सड़क वार्ड 8 राजापुर में बनी हुई जर्जर सड़क और नाला एवं वार्ड 22 के विभिन्न सड़कों का जनहित में प्रस्तावित सड़क एवं नाला से संबंधित योजना कार्य हेतु एवं विकास हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। महापौर द्वारा बताया गया कि स्थानीय लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु उक्त स्थलों पर जल्द ही योजना कार्य प्रारंभ कराने की प्रक्रिया जारी है। निरीक्षण के क्रम में महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा कनीय अभियंता को आवश्यक निदेश दिये गये। मौके पर सहायक अभियंता सौरभ कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, कनीय अभियंता अजीत कुमार एवं राजीव सिंह, कनीय अभियंता गणेश चंद्र राही, निगम कर्मी अशोक कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।