Drishyamindia

काशी सांसद संस्कृति-महोत्सव; ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 264 प्रतिभागी जीते:तीन विकास खंड के 1823 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, गायन और नृत्य ने बांधा समा

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में चल रही सांसद प्रतियोगिताओं में काशी में सांसद संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन संसदीय क्षेत्र के तीन ब्लॉक आराजी लाइन, सेवापुरी और काशी विद्यापीठ में आयोजित हुआ। जिसमें कुल 1823 प्रतिभागियों ने चार विधाओं गायन, वादन, नृत्य और नुक्कड़ नाटक में हिस्सा लिया। जिसमें 264 विजेता हुए। 10 से से लेकर 40 प्लस आयु वर्ग के लोगों ने लिया हिस्सा
ब्लॉक स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में अंडर-10, 10-18, 18-40 और 40 प्लस के 1823 प्रतिभागियों ने 3 सेंटरों पर प्रतिभाग किया। जिसमें 264 ने जीत हासिल की और अगले चक्र में प्रवेश लिया। इसमें अंडर 10 से 18 में 1150, 18 से 40 में 565 और 40 प्लस में 108 ने हिस्सा लिया और एकल एवं समूह में प्रस्तुतियां दी। आज के विभिन्न प्रतियोगिताओं को देखने के लिए 8222 दर्शक उपस्थित रहे । एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं मुख्य अतिथि
आज के विभिन्न कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही जिनमे विकास खंड काशी विद्यापीठ से पूनम मौर्य जिला पंचायत अध्यक्षा, अराजीलाइंस से एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, सेवापुरी से हर्षवर्धन सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रतिभा मिश्रा खंड विकास अधिकारी सेवापूरी कीमौजूद रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े