सिटी रिपोर्टर | रामपुर रामपुर प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र के पसाईं गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से 14 माह की बच्ची की मौत हो गईं। जबकि 6 वर्षीय बच्ची घायल हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। परिजनों का घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची बेलाव थाने ने पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल बच्ची की रामपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, मृतक बच्ची पसाईं गांव के ओम प्रकाश कुमार की 14 माह की पुत्री अंजली कुमारी,जबकि घायल बच्ची कुदरा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी बाबूलाल यादव की 6 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी बताई जाती है। जो अपने नहिहाल मे आई थी।