Drishyamindia

आज टाउन हॉल में होगा उर्दू मुशायरा कवि सम्मेलन

Advertisement

सीवान|उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, के निदेश पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू कोषांग, की देख-रेख एवं जिला पदाधिकारी, मुकुल कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में शनिवार को सुबह 10 बजे से टाउन हॉल में उर्दू सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जहां इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी करेंगे वही इसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह करेंगे।और इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी मुकेश कुमार रहेंगे। तो वही अतिथियों को स्वागत भाषण उर्दू कोषांग के प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव करेंगे इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के सहायक अध्यापक डॉक्टर नीलोफर यासमीन करेगें। मिली जानकारी के अनुसार मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन दोपहर करीब ढाई बजे किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि कमर शिवानी होंगे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना युनिवर्सिटी सफदर इमाम कादरी होंगे वहीं मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अपसा बानो पटना यूनिवर्सिटी करेंगी। आयोजन का मूल उद्देश्य द्वितीय राजभाषा के रूप में उर्दू के कार्यान्वयन, प्रचार-प्रसार एवं विकास के लिए जनता को जागरूक करना है, जिसमें जिला स्तरीय प्रसिद्ध नामवर शायर कवियों को अपने कलाम के साथ आमंत्रित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े