सिसवन|प्रखंड के जई छपरा गांव के जानकी धाम में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया। हवन कार्यक्रम में लोक हित कामना व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूर्णाहुति कराई गई, जिसमें लोगों ने जयघोष लगाए और पंगत में बैठकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।पुर्णाहुति के दौरान आचार्य पंडित संतोष द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ वातावरण एवं वायुमंडल को शुद्ध करने के साथ व्यक्ति के आत्मिक बल को मजबूत करते है। इससे व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है इसलिए हमें ऐसे आयोजनों में समय निकालकर हिस्सा लेना चाहिए। भंडारे का भोग लगाने के बाद सबसे पहले कन्याओं और संत बाबा ने बैठकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, इसके बाद आसपास गांव से आई लोगों की भीड़ ने जयघोष लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर विश्वजीत पांडेय, बिट्टू यादव व माला देवी आदि मौजूद रहे।
Post Views: 5