Drishyamindia

जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम:परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, नई तिथियां घोषित

Advertisement

जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अपने परिसर और संबद्ध गाजीपुर और जौनपुर के कॉलेजों में आयोजित होने वाली एलएलबी, बीसीए और बीबीए पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं एकल पाली में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा 17 जनवरी से 29 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर 18 जनवरी से 28 जनवरी, पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 17 जनवरी से 24 जनवरी तक होंगी। बीसीए प्रथम सेमेस्टर 17 जनवरी से 24 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर 18 जनवरी से 25 जनवरी और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 जनवरी से 22 जनवरी तक होंगी। बीबीए प्रथम सेमेस्टर 17 जनवरी से 31 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर 18 जनवरी से 31 जनवरी, पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित होंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तीन घंटे की अवधि में आयोजित होंगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर और जौनपुर के महाविद्यालयों में चल रहीं स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के कार्यक्रम में कतिपय कारणों से बदलाव किया गया है। बीएससी पांचवें सेमेस्टर (रसायन विज्ञान) की परीक्षा पहले 17 दिसंबर 2024 को द्वितीय पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होनी थी। अब यह परीक्षा तीन जनवरी 2025 को उसी समय पर होगी। बीए तृतीय सेमेस्टर (इतिहास) की परीक्षा पहले 18 दिसंबर को द्वितीय पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होनी थी। अब यह परीक्षा तीन जनवरी 2025 को उसी समय पर आयोजित होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इस संबंध में सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजकर छात्रों को सूचित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही परीक्षा कार्यक्रम में हुए बदलाव की सूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े