भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार स्थित हाई स्कूल के समीप शुक्रवार की रात बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी । इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा मृतक का मौसेरा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय पुलिस की मदद से जख्मी को इलाज के लिए पहले गड़हनी पीएचसी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गांव वार्ड 4 निवासी आशीष कुमार (25) है। जख्मी न्यू दिल्ली के जनकपुर ईस्ट निवासी राहुल कुमार (24) है। दोनों आपस में मौसेरा भाई लगते हैं। जख्मी युवक राहुल कुमार ने बताया कि वो अपने अपने पटना निवासी रिश्तेदार मनोज तिवारी के बेटे दीपू तिवारी की शादी में दस दिसंबर को आशीष के साथ गया हुआ था। शादी की रस्म पूरा होने के बाद आज दोनों देर शाम पटना से बाइक से वापस आशीष के गांव बालबांध लौट रहे थे। इसी बीच गड़हनी हाई स्कूल के पास बेलगाम ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। मुझे गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक एक भाई राजा से बड़ा था और निजी कंपनी में प्राइवेट काम करता था।