Drishyamindia

कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगा रहे फाइनेंस कर्मी:सुपौल में 10 दिन पहले हुई थी 3.15 लाख की लूट, पुलिस बोली-मामले की जानकारी नहीं

Advertisement

सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित मधेपुरा जिले के कुमारखंड सुखासन निवासी राजीव कुमार, जो जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के फील्ड स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं, बताया कि 3 दिसंबर को लक्ष्मीपुर से 3,15,700 रुपए का कलेक्शन कर लौटते समय तेतराही के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर यह रकम लूट ली। पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, घटना के 10 दिन बीतने के बावजूद अब तक पिपरा थाना में FIR दर्ज नहीं हुई है। पीड़ित राजीव कुमार लगातार थाना के चक्कर लगा रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। घटना के बाद से FIR कराने का कर रहे प्रयास राजीव ने बताया कि लूट की घटना के बाद उन्होंने तुरंत आवेदन देकर थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। बावजूद इसके, पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। घटना की जानकारी नहीं पिपरा थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है और आवेदन भी नहीं मिला है। उन्होंने आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस की इस उदासीनता से पीड़ित बेहद नाराज हैं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े