पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी में कथित मवेशी चोरी के आरोप में ओडिशा के दो युवकों की हत्या की खबर के 5 दिन बाद भी दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। लगातार गुदड़ी के जंगली इलाकों में कैंप कर रही पुलिस को अब तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसी बीच शुक्रवार को दोनों युवक के परिजन चक्रधरपुर में मीडिया के सामने आए। गुदड़ी से लापता शेख शहदली के भाई दाउद और शेख नाजरी के भाई समीरुद्दीन ने कहा- दोनों लापता युवकों के बारे में पता नहीं चलने से उनका पूरा परिवार काफी परेशान हैं। परिवार को हर पल अनहोनी की चिंता सता रही है। पुलिस भी दोनों का सुराग ढूंढ निकालने में नाकाम है। परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन का कोई खास सहयोग उन्हें नहीं मिल पा रहा है। जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, उनकी परेशानी भी बढ़ती जा रही है। लापता दोनों युवक के भाइयों ने बताया कि उनके भाई शुद्ध रूप से मवेशी के खरीद-बिक्री का काम करते हैं। उनका एक तरह से यह एक पुश्तैनी कारोबार है। शेख शहदली के भाई दाउद ने बताया कि लापता शेख शहदली ने बीते सोमवार को जाते समय अपनी पत्नी से कहा कि वह झारखंड के आनंदपुर हाट बाजार जा रहा है। उसे पता चला था कि आनंदपुर में मवेशी की कीमत कम है। इसलिए वह आनंदपुर जा रहा है, लेकिन आनंदपुर जाने के बाद वह नहीं लौटा, जिसके बाद उसी रात उसे फोन किया गया था, पर तब से अब तक फोन स्विच ऑफ आ रहा है। दूसरे दिन गोइलकेरा थाना में परिजनों ने दर्ज कराया था मामला
दूसरे दिन परिजनों ने गोइलकेरा थाना जाकर मामला दर्ज किया था। परिजनों ने ग्रामीणों द्वारा निर्दोष की पिटाई और उसकी जान ले लेने की प्रवृत्ति को भी घातक बताया। कहा कि उनके भाई निर्दोष हैं। उन्हें अगर बंधक बनाकर भी रखा है तो उन्हें छोड़ दिया जाए। परिजनों ने कहा है कि जल्द अगर उनके लापता भाई नहीं मिले तो वे सड़क पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। साथ ही जरुरत पड़ने पर न्यायलय का दरवाजा खटखटाएंगे।