AIMIM ने शुक्रवार 13 दिसंबर को बिहार में BPSC परीक्षा और राज्य स्वास्थ्य समिति के पेपर लीक मामले में एसआईटी गठित करने की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया है। बिहार बन रहा पेपर लीक का फैक्ट्री AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में स्टूडेंट पर सबसे ज्यादा लाठी चार्ज हो रहा है। कभी हेल्थ डिपार्टमेंट का पेपर लीक तो कभी बीपीएससी में पेपर लीक हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पेपर लीक का फैक्ट्री अब उत्तर प्रदेश और राजस्थान से बिहार आ गया है क्या। डीएम के कैंडिडेट को थप्पड़ मारने के मामले में उन्होंने सीएम से सवाल करते हुए कहा कि आपके डीएम बच्चे पर ऐसे हाथ उठा रहे है, जैसे की लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में नहीं जनरल डायर अकादमी में पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं है। मानते हैं कि डीएम साहब को नया ऑफिस मिला है, उसमें मुख्यमंत्री जी जाकर आपको कुर्सी पर बैठाए है। इसका मतलब ये नहीं है कि आप संविधान से ऊपर है। छात्र आंदोलन के उपज है नीतीश कुमार आदिल हसन ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप खुद छात्र आंदोलन के उपज हैं और आपने भी देखा है छात्रों की कठिनाई को। पेपर लीक होगा तो अपनी बात रखने के लिए छात्र आंदेलन नहीं करेंगे तो क्या करेंगे। आप मुख्यमंत्री कार्यालय में ग्रीवांस सेल क्यों नहीं बनाते हैं, जिसमें छात्र अपनी बात रख सके। आपके लोग तो काफी तानाशाह है, फिर बीपीएससी में पर्चा लिंक कैसे हो गया।