किशनगंज प्रखंड के महीनगांव पंचायत अंतर्गत गिद्दा बस्ती के उपस्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला की पार्श्व पश्चात के दौरान शिशु और मां की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम जयंती कुमारी पर पार्श्व पश्चात के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला को उसके पति ने बंगाल के चाकुलिया गांव से अस्पताल बाइक पर लाया था। जिस कारण गर्भवती महिला के पेट में ही उनके संतान की मृत्यु हो गई थी। पार्श्व पश्चात करने के दौरान शिशु मृत पाया गया। परिजनों की लापरवाही से महिला की मौत पार्श्व पश्चात के दौरान महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम जयंती कुमारी मरीज को हायर सेंटर रेफर लिख दी। मगर पति ने पत्नी को करीब डेढ़ घंटे तक कहीं नहीं ले गया, जिससे महिला की भी मृत्यु हो गई। गर्भवती महिला और शिशु दोनों की मृत्यु होने के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम जयंती कुमारी की लापरवाही बताते हुए हंगामा करने लगे। जिसके बाद मामला पंचायत पहुंचा तो मुखिया,सरपंच और कई सदस्यों ने मिलकर बैठक बैठाई। जिसमें पता चला कि गर्भवती महिला की मृत्यु परिजनों के लापरवाही से हुई है।