दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पंडारक स्टेशन और मेकरा हॉल्ट के बीच कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के ब्रेक-शू से अचानक धुंआ निकलने लगा। ब्रेक बैंडिंग होने से यह परेशानी सामने आई।धुंआ निकलता देख यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। सभी यात्री आनन-फानन में अपना सामान लेकर ट्रेन से नीचे पटरी पर उतर गए और ट्रेन से दूर होने लगे। पटरी पर यात्रियों की भीड़ लग गई। वहीं कुछ यात्री धुंआ निकलने वाली जगह के पास जाकर वीडियो बनाते दिखे। ब्रेक बैंडिंग होने के कारण ट्रेन लगभग 15 मिनट तक रुकी रही। रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और ब्रेक बैंडिंग को ठीक किया। इसके बाद सभी यात्री ट्रेन में अपना सामान लेकर सवार हुए तब जाकर ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई। 6 नवंबर को भी हो चुका है ऐसा इससे पहले 6 नवंबर को बाढ़ और मोकामा के बीच कटिहार-पटना इंटरसिटी अप एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक बेंडिंग होने से धुआं निकलने लगा था। सामने से आ रही ट्रेन को यात्रियों ने हाथ दिखाकर रोका था, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टला था और आज इस ट्रेन की दूसरी घटना है।